GST का नवीनीकरण करे सरकार ,22 को फैम सौपेगा सरकार को ज्ञापन

बलिया ।फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यपार मंडल के राष्ट्रीय कार्य सीमित के सदस्य जितेंद्र चतुर्वेदी ने कदम चौराहा छोटी मठिया स्थित अपने कार्यलय पर बैठक व्यपारियों के साथ किया  और बताया की  आगामी 22 फरवरी को  फैम के जिलाध्यक्ष अरूण गुप्ता और जिला महामंत्री अंजनी  सोनी के नेतृत्व में   जिलाधिकारी कोज्ञापन सौपगे  । उन्होने कहा की वर्तमान जीएसटी  में 1000  से भी ज्यादा बदलाव हो चुके है। प्रतिदिन आने वाले संशोधन को याद रख पाना नामुमकिन है। वर्तमान GST में ना तो गलतियों के सुधार करने का प्रावधान है किसी भी मानवीय त्रुटि  पर  सीधा सीधा दंड  , इनपुट क्रेडिट लेना बहुत मुश्किल हो गया है , गलती किसी की सजा किसी को , एवं  बड़े उद्योग पति  के कर अनुपालन एवं छोटे व्यापारियों को एक समान कर अनुपालन ,जबकि दोनों की क्षमता एवं इंफ्रास्ट्रक्चर भिन्न भिन्न है।  वर्तमान जीएसटी जल्दीबाज़ी में लाया गया कानून है । अब उपयुक्त समय आ गया है जब हम नए GST  कानून को बनाने पर सहमत हो । इस की शुरुआत दिनाक 15  फरवरी 2021  को प्रधान मंत्री  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में  एक प्रेस वार्ता के मध्य की गयी है। नया कानून बनाने की प्रक्रिया में  व्यापारी संगठनों को भी शामिल किया जाय। इस सम्बन्ध में फैम ने एक मॉडल तैयार किया है ,यदि वह लागू किया जाता है तो राजस्व संग्रह भी बढ़ेगा और व्यापारी GST  से चिंता मुक्त रहेगा देश का व्यापारी। 

Post a Comment

0 Comments