बलिया ।समाज वादी पार्टी के जिला कार्यलय पर संयुक्त राष्ट्र संघत्रद्वारा घोषित राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा की 145 जयन्ती के अवसर पर श्रद्धा जलि सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष सपा राजमंगल यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सपा के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने राष्ट्रसंत गाडगे के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया।समारोह का उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया । कहा कि संत गाडगे जीवन पर्यंत शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष कार्य किया और हजारों शिक्षण संस्थाओं, धर्मशालाओं ,वृद्धाश्रमो, चारागांहो , अस्पतालों और छात्रावासों का निर्माण कराया वे एक समाजवादी संत थे। इस अवसर संत गाडगे ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज के कम काम नही किया, इसलिए उन्हें सपा का एक-एककार्यकर्ता सैलूट करता है, साथी राम जी गुप्ता ने कहा कि जब तक आप शतप्रतिशत शिक्षित नहीं होंगे कब तक आप अपने समाज का उत्थान करने में सफल नहीं हो सकते। सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि गाडगे जी का दलितों के उत्थान और समाज में व्याप्त असमानताओं समतामूलक समाज से जोड़ने में जो योगदान है उन्होंने किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पूर्व विधायक जयप्रकाश चंचल सुभाष यादव सनातन पांडेय एवं पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,डा०विश्राम यादव, अनिल राय,कामेश्वर सिंह, अकमल नईम खां,कुबेर नाथ तिवारी,मतलूब अख्तर, बबलू कुमार गुरुज लाल राजभर ,मिंटू खान,वीरबलराम मनोज कनौजिया ,अजय कनौजिया , सेराज खां, कमलेश कनौजिया , मंटू कन्नौजिया,आदि मौजूद रहे।संचालन राजन कन्नौजिया ने किया
0 Comments