रसड़ा की आयुषी बनी सहायक आयुक्त उद्योग, मांता पिता के सपने को किया पूरा किया रौशन जनपद का,

रसड़ा (बलिया)।स्थानीय नगर निवासी आयुषी  बरनवाल को असिस्टेंट कमिश्नर (उद्योग विभाग )के पद शासन के निर्देश पर  तैनाती मिली है। कस्बा निवासी  विनोद बरनवाल और माता रंजना बरनवाल  की 3 पुत्रियों में अंशिका ,आयुषी , इशिता है,और सबसे छोटा बेटा  शिवांश है। अंशिका की शादी हो चुकी है जबकि द्वितीय पुत्री  आयुषी रसड़ा के दयानंद बाल विद्या मंदिर आर्य समाज मंदिर से पढ़ाई करने के बाद बीएचयू से बीकॉम, एमकॉम की शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही वह पीसीएस की परीक्षा में मिले रैंक के आधार पर वह वर्तमान में शिमला में असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर (कैग) के पद पर तैनात है ।उसकी इस सफलता से कस्बा सहित जनपद का मान बढ़ाया है ।जिसे लेकर उसके परिवार में खुशी का माहौल है।इसी क्रम में जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के मुडयारि निवासी आशीष कुमार सिंह ने पहले प्रयास में सफलता हासिल करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी का पद प्राप्त किया है ।वर्तमान में आशीष उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में समीक्षा अधिकारी के पद पर  तैनात है । आशीष की प्रारम्भिक शिक्षा  केंद्रीय विद्यालय भटिंडा पंजाब से हाई स्कूल इंटरमीडिएट करने के  बाद एनआईटी जालंधर में बीटेक किया। इसी क्रम में  नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव निवासी आशुतोष उपाध्याय ने सफलता हासिल पीडब्ल्यूडी में ला ऑफिसर के पद पर तैनात किये गये है। वे उक्त गांव निवासी एंव सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अवर अभियंता रवींद्र नाथ उपाध्याय पुत्र है और उनक प्राथमिक शिक्षा गांव पर होने के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने इलाहाबाद चले गये और वही से  एलएलबी करने के बाद पीसीएस परीक्षा प्रयागराज में  रहकर दिया और पीडब्ल्यूडी के ला आफिसर बन गये।उनकी इस सफलता से परिवार सहित आस पास के गांव में खुशी कीक्षलहर दौड़ गई। रसड़ा से प्रतिनिधि लल्लन बागी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments