एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष बने मो० तारिक उर्फ पप्पू

बलिया । नगर के उमर गंज में एआईएमआईएम  पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मो० तारिक उर्फ पप्पू भाई को पार्टी का  नगर का अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि  प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एंव बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि  सभी दलों ने पिछड़े, दलितों,किसानों,मजदूरों, नौजवानों को छलने का काम किया है ।जनता महंगाई भ्रष्टाचार से परेशान हैं सरकार को कोई फिक्र नहीं है। शेष विपक्षी पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं, जो डर के मारे आवाज तक नहीं उठा पा रही हैं। ऐसी स्थिति में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जनता के बीच में एक मसीहा के रूप में उम्मीद की किरण बनकर के आए हैं, हमें उनके हाथ को मजबूत करना होगा।पार्टी के जिलाध्यक्ष अमान उल हक अब्बासी ने कहा कि कांग्रेस ,बसपा, सपा ,भाजपा सबने जनता को गुमराह किया और समाज को हिस्सेदारी नहीं दी ।अगर अपनी हिस्सेदारी चाहिए तो अपनी पार्टी को मजबूत करना होगा । 2022 के चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा एक मजबूत विकल्प के रूप में है, हर हाल में हमारी सरकार बनेगी तो सभी का विकास होगा होगा सभी को सामाजिक न्याय मिलेगा।
 इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नेहाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष हृदयानंद पांडे,  आबिद अली, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद,  विधानसभा सदर के महासचिव इमरान अहमद,  छात्र विंग के जिला उपाध्यक्ष मुदस्सिर अंसारी आदि मौजूद रहे। 
 बैठक की अध्यक्षता हृदय नारायण पांडेय  और संचालन जिला सचिव महताब आलम ने किया।

Post a Comment

0 Comments