बलिया: महोबा मे पुलिस संरक्षण में माफियाओ के उत्पीड़न से छुब्ध अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ में विधायक व माफियाओं से छुब्ध अधिवक्ता ओमकार तोमर के आत्महत्या के मामलों में प्रभावी कार्यवाही ना होने के विरोध में बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता विरोध दिवस मनायेगे। यह जानकारी बार कौंसिल उप्र सह अध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन समस्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से संबंधित उप जिलाअधिकारी व जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की जाएगी । सह अध्यक्ष बार कौंसिल उत्तर प्रदेश ने बताया कि महोबा मे पुलिस संरक्षण में माफियाओ के उत्पीड़न से छुब्ध अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ में विधायक व माफियाओं से छुब्ध अधिवक्ता ओमकार तोमर के आत्महत्या के मामलों में प्रभावी कार्यवाही ना होने के विरोध में कल 20 फरवरी को पूरे प्रदेश में अधिवक्ता बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर विरोध दिवस मनायेगे । महोबा में एसपी व सीओ के संरक्षण में माफियाओं के उत्पीड़न से छुब्ध होकर अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ में विधायक दिनेश खटिक व माफियाओं के उत्पीड़न से छुब्ध अधिवक्ता ओमकार तोमर को आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा । दोषी पुलिस कर्मियों व विधायक सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने तथा पीड़ित परिवारों को एक - एक करोड़ का मुआवजा वह आश्रितों को सरकारी नौकरी आदि मामलों में लेकर विरोध दिवस मनाया जाएगा । इस दिन समस्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से संबंधित उप जिलाअधिकारी वह जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की जाएगी ।
0 Comments