दो दिवसीय प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि निषिधश्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से होता है एकता का विकास

बलिया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के वीर लोरिक स्टेडियम में भगवती प्रसाद लाल मेमोरियल प्राईज मनी दो दिवसीय बैडमिंटन टुर्नामेंट का समाजसेवी एवं सपा नेता निषिध श्रीवास्तव  निशू ने फिता काटकर आयोजन कक्ष में  उद्घाटन किया ।
 उद्घाटन   करते हुए मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के उत्थान में हर सम्भव सहयोग का अश्वासन देने की घोषणा किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि श्री निषिध  ने सभी खिलाड़ियों   से परिचय कर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्हें ने  खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है, तथा खेल की भावना जागृति होती है। कहाकि समय समय पर ऐसेक्षआयोजन होना चाहिए। इस टूर्नामेंट मे बलिया,मऊ,गाजीपुर तथा आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का आयोजन अजित श्रीवास्तव व संचालन कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया व
आयोजन मे श्री गुरूशरण वर्मा,श्री अवधेश यादव,श्री संजय श्रीवास्तव,नीलाभ श्रीवास्तव,अपूर्व श्रीवास्तव,मुकेश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, सनी यादव,सोनु यादव,मुन्ना यादव आदि लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments