बलिया ।नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 1 सभासद उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री सहित जनपद के आला अधिकारियों को अवगत कराया है कि उनका वार्ड घनी दलित आबादी वाला वार्ड होने के कारण विकास से कोसो दूर है,वार्ड वासियों का आरोप है कि इस वार्ड में हरिजन बस्ती, और अम्बेडकर समाज के लोग रहते है शायद इसलिए इस वार्ड में दलित बच्चों के लिए अब तक प्रशासन द्वारा नहीं खोला जा सका है जिसके चलते इस वार्ड अधिकतर बच्चे आज भी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हैं।जो दलित समाज के साथ धोखा मात्र है।इस सम्बध में वार्ड के सभासद उन्मेष ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर उक्त वार्ड में तत्काल प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की मांग की है।
0 Comments