सीएमओ के साथ रेडक्रॉस की टीम पहुंची राजकीय गृह बालिका दिएबहुपयोगी सामान
बलिया। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेंद्र प्रसाद के साथ रेडक्रास की टीम के जिलाधिकारी -अध्यक्ष श्रीहरिप्रतापशाही के निर्देशन में निधरिया स्थित राजकीय गृह बालिका पहुंचीं। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी / उपाध्यक्ष रेडक्रॉस , जिला प्रोबेशन अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी पी चौधरी और रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष / स्टेट मैनेजिंग कमेटी सदस्य शैलेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा हाइजीन किट , तौलिया बड़ी , तौलिया छोटी , टूथ पेस्ट , टूथ ब्रश , बाथ सोप , कपड़ा धोने का साबुन , रेजर, मास्क , सेनेटरी नेपकिन मास्क, सेनिटाइजर का वितरण 102 बालिकाओं में किया गया। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद कहा कि अस्वक्षता ही सभी बीमारियों का जड़ है । कहा कि प्रधानमंत्री के प्रमुख कार्यक्रमों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान एक सबसे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। अस्वच्छता ही सभी बीमारियों का जड़ है। स्वच्छता रखने से सारी बीमारियों का नाश होता है। इसलिए हम स्वस्थ रहें और एक स्वच्छ समाज बनाने में सहयोग करें। वहीं जिला पोबेशन अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता खुद अपनाएं तथा अपने आस - पास गंदगी न रहने दें , स्वच्छता को अपने जीवन में उतार लेंगे तो कभी कोई बीमारी नही हो सकती है। इस अवसर पर मुख्यरूप से रेडक्रॉस के विनय कुमार श्रीवास्तव , विजय कुमार शर्मा , जे पी तिवारी ,न्याय किट बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रशांत पांडेय , सदस्य राजू सिंह , अनिता तिवारी , जिला विधिक पर्यवेक्षक अधिकारी अर्चना दुबे , महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह उपस्थित रहे। संचालन रेडक्रॉस के सचिव डॉ0 पंकज ओझा ने किया।
0 Comments