बलिया ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवाषिर्क अधिवेशन स्थानीय आचार्य नरेन्द्र देव सभागार में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत और महासचिव अतुल मिश्र के साथ विष्शिट अतिथि डा०पीके सिंह सचिव प्रान्तीय कार्यकारणी एंव उपमहामंत्री पूर्वीआनन्द मिश्रा के चुनाव अधिकारी डा०सिंह और श्रीमिश्रा की मौजूदगी में स्थानीय इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अरूण कुमार सिंह अध्यक्ष, नन्दन लाल भारती वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमवन्त सिंह मंत्री,राजमंगल यादव सम्प्रेक्षक के इलावा संघर्ष समिति के चेयरमैन की जिम्मेदारी गिरीजेश कुमार उपाध्याय को प्रान्तीय नेताओं ने सौपा।नयी जिम्मेदारी मिलने से कर्मचारी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।जहां बधाई देने वालो का देर रात तक तांता लगा रहा।
0 Comments