रसड़ा स्टेशन का आरक्षण काउन्टर अब रविवार को भी खुलेगा,लाक डाउन के बाद रेल प्रशासन ने दी बड़ी राहत

रसड़ा (बलिया) रसड़ा स्टेशन का पीआरएस काउन्टर जो सप्ताह में रविवार को छोड़कर शेष दिनों में 08 बजे से 16 बजे तक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए खुलवाया गया था , जो आज से रविवार को भी 08 बजे से 14 बजे तक खुलेगा।इस समबन्ध मे मंडल वाणिज्य निरीक्षक / आज़मगढ़ अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रखण्ड में यात्री गाड़ियों की सँख्या को देखते हुए आरक्षित टिकटों की मांग बढ़ने को ध्यान में रखा गया है । जिसके मद्देनजर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक / वाराणसी संजीव शर्मा के निर्देश पर पीआरएस काउन्टर को रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।
 टिकट काउंटर खुलने से यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में हो रही असुविधा समाप्त होगी और रेलवे के राजस्व में वृद्धि भी होगी।उन्होंने यहभी बताया कि   उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन छपरा से फर्रुखाबाद  चलती थी ,उसे 2 मार्च से छपरा से फर्रुखाबाद के बीच चलेगी जिसका नम्बर ,18191 के स्थान पर नया नम्बर होगा नउत्सर्ग एक्सप्रेस 2 मार्च से छपरा से 05083 जो फर्रुखाबाद के लिए चलेगी । जो सप्ताह में 3 दिन  मंगल ,बुध ,शनि अप छपरा से फर्रुखाबाद के लिए चलेगी तथा डाउन 18192 के जगह 05084  यह 3 मार्च से सोमवार, बृहस्पतिवार ,शुक्रवार से फर्रुखाबाद से छपरा के बीच चलेगी।
 इस संबंध में कांग्रेस के जिला महासचिव विशाल चौरसिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि  इधर के लोगों के लिए  यह ट्रेन  अपने निर्धारित समय से  जो बंद की गयी थी चलने से रेल के  यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments