बलिया । नगर पंचायत चितबड़ागाँव के चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में सभासद गण ने जिलाधिकारी से मिलकर नगर पंचायत के प्रभारी अधीशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा नगर के विकास को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने और उनके स्थान पर दूसर अधिकारी की तैनाती की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।चेयरमैन ने आरोप लगाया कि विकास कार्य एवं जनहित समस्याओ को लेकर अधिशासी अधिकारी श्रीविश्वकर्मा से मिलने के लिए नगर पालिका का कई चक्कर लगाने के बाद उनसे वार्ता करना असम्भव हो गया | क्योंकि वे नगर के विकास एवं जनहित की समस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है । इतना ही नहीं दो माह से नगर पंचायत कार्यालय नहीं आ रहे है, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दो बार बोर्ड की बैठक बुलाई गयी लेकिन दोनों बैठकों में वे अनुपस्थित रहे । सभासदों द्वारा मौखिक रूप से कई बार वार्ता हुई, तब बाते गम्भीरता से नहीं ले रहे है । नगर पंचायत के आरजक तत्वों से मिले हुए है सभासदों में भी तोड़ - फोड़ की राजनीति कर रहे है इनके वजह से सभी शासकीय कार्य बाधित हो रहे है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का द्वितीय किस्त भजने में भी रूचि नहीं ले रहे है जब कि यह पोजना 2015 से लागू है सरकार द्वारा चलायी गयी योजना प्रगति पर नहीं हैं । इनको हटाया जाना शासकीय एवं जनहित में आवश्यक है। हम सभासदगण जब भी इनसे बात करते है तो इनके द्वारा यही कहाँ जाता है कि हम मीटिंग में है, या कहीं व्यस्त है, यही सब बाते कहकर टाल देते हैं । इनके जगह किसी दुसरे अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत चितबड़ागाँव में नियुक्त किया जाय ताकि नगर का विकास सुचारू रूप से हो सके । इनको एक सप्ताह के अन्दर यहाँ से हटाया जाय, नहीं तो हम सभासदगण लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे।इस अवसर पर चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी , सोनिया देवी ,अनीता, जुबैद ,मोनू सिंह, सिंपल देवी, शैलेश कुमार,सीताराम चौरसिया आदि सभासदगण मौजूद रहे।
0 Comments