किसान मोर्चा का रेल रोको अभियान पर निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा  द्वारा घोषित रेल रोको कार्यक्रम के तहत जापलिंनगंज स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क से विशाल जुलूस निकला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न०1पर पहुंचने का प्रयास किया, जहां पहले मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने  उन्हें रोकते हुए  रेलवे प्रांगण की ओर मोड़ दिया। जहां पहले से मौजूद पुलिस और प्रशासन के लोगों ने सुरक्षा बल के सहयोग से उक्त जुलूस को अपने घेरे में लेकर रेलवे परिसर स्थित पार्क के समीप पहुंचाया ,जहां मोर्चा के नेताओं ने का०जनार्दन सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांग पत्र जो प्रधानमंत्री को संबोधित था  को नगर मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह को सौंपा। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की निर्देशों के अनुसार मांग पत्र में किसान विरोधी कानूनों को रद्द किए जाने, एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने, कृषि लागत सामग्री एवं उपभोक्ता सामानों के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा सुविधा को सस्ता करने व डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में कमी करने, सभी ट्रेनों को समय से पुराने किराये के आधार पर चलाए जाने एवं रेल के निजीकरण को रोके जाने, ठेका मजदूर को काम देने आदि मांगे प्रमुख रूप से रहीं। और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्नन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मोर्चा के सदस्यों ने रेलवे परिसर में धरना दिया। इस अवसर पर लक्ष्मण पांडे शैलेंद्र संतोष सिंह बलवंत सिंह कृष्ण देव सिंह बलवंत यादव अशोक पांडे अवधेश वर्मा लालू तिवारी जमाल अहमद मुन्ना परमात्मा नंदराय मुन्ना शर्मा अजय सिंह सुनील कुमार राजेंद्र राम हरिन्दर आधार हरीनाथ राम आदि सैकड़ों कामरेड मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments