बलिया।सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा गांव निवास ताजियादार हबीबुउल्लाह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक सौपते हुए गांव के इमाम चौक पर जहां सदियों से ताजियादारी होती आ रही है, उक्त गांव के ही एक निवासी गंगा सागर गुप्ता द्वारा इमाम चौक की जमीन पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने के नियत से रातों-रात टीन शेड डाल दिया गयाहै, जिसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कर ने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कोपत्रक सौंपा । पत्रक में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तत्काल अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे 15 फरवरी से जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीण अपना क्रमिक अनशन आरंभ कर देंगे। उल्लेखनीय है कि गत 4 जनवरी को किए गए अतिक्रमण के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया था। यहां तक की जनसुनवाई दिनांक 8 फरवरी को भी ग्रामीणों ने पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पत्रक सौपने वालोंइस उक्त गांव के वसीम अहमद, शाह मोहम्मद, विशाल कुमार, अभिषेक गोंड, रंजीत निहाल ,मिथिलेश कुमार पासवान, इम्तियाज अहमद, पूर्व प्रधान आरिफ जमाल, शाहिद आजाद ,अरविंद गोंडवाना आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर इमाम चौक से तत्काल अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे विरोध प्रदर्शन भी केलिए बाध्य होंगे।
0 Comments