बलिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं और छात्र एवं छात्राओं के द्वारा जननायक विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के आंदोलन प्रमुख चन्द्रशेखर और छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वारा कोरोना महामारी में द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओ को प्रमोट कर दिया गया था ,लेकिन विश्वविद्यालय ने ताना शाही रवैया अपनाते हुए छात्र छात्राओं को फेल कर दिया । घेराव मे सैकड़ों छात्र छात्राएँ शामिल रहे। छात्र छात्राओं ने बताया कि अगर हमारी माँगे शीघ नही मानी गयी और उन्हें उत्त्तीण नही किया गया तो हम लोग उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। घेराव में निखिल पाण्डेय (पूर्व महामंत्री) शिवानी पाण्डेय, आदिति सिंह, पूजा पाल, श्वेता ओझा, प्रितम प्रजापति, निर्मल सिंह, भईया धनंजय सिंह, ओम प्रकाश यादव, आदित्य तिवारी बाबाआदिशामिल रहे, संचालन अभिषेक राय राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख ने किया
0 Comments