बलिया। जिले में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य महकमे के अफसरों की पैनी निगाह को देखते हुए जिले के अल्ट्रासाउंड संचालकों ने अपनी अपनी सेवाएं बंद रखी। इस दौरान कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निकल कर छानबीन भी कर रही हैं। इस औचक कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों में सिर्फ दहशत व्याप्त है। वही कोई कार्रवाई न होने से अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों ने राहत की सांस ली है।
जिला मुख्यालय पर दर्जनों अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा है। जिनमें से कुछ के पास पिछले दिनों चलाने का लाइसेंस दिया गया था। जिसका नवीनीकरण इस वर्ष नहीं किया गया। एक दो साल पहले से ही उन्हें लाइसेंस नहीं दिया गया है। बावजूद इसके नगर सहित जनपद के अन्य हिस्सों में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हो रहे हैं। इस मामले में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने कई जगहों पर औचक छापेमारी कर उन्हें चिन्हित किया। इससे नगर सहित जिले के अन्य हिस्सों में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मची रही।
0 Comments