ठेकेदार के चंगुल से दोनों युवकों को मुक्त कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र ओझा के छपरा गांव के निवासी ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा से मिलकर गांव के ही गांव के ही एक युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के भिवाड़ी स्थित अजंता केमिकल इंडस्ट्रीज सेक्टर नंबर 3 के लिए गोपाल राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी ओझा के छपरा थाना बासंडीह रोड द्वारा उक्त गांव के डेढ़ दर्जन से भी अधिक युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भिवाड़ी ले गया था जहां कंपनी के ठेकेदार द्वारा उनके आधार मोबाइल पैसे आदि छीन कर जबरन मजदूरी का कार्य  कराया जाता रहा। इसी बीच मौका पाकर गांव के कुछ युवक वहां से भाग निकलने में सफल हो गए ।जबकि उनके साथ गए दो अन्य युवक गोपाल और सिंटू राजभर आज भी ठेकेदार के चंगुल में जबरन मजदूरी कर रहे हैं, जिन्हें गत रात मारा पीटा गया है। पीड़ित युवकों  की मां मोती रानी और सोनी देवी सहित उक्त गांव के अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गांव के दोनों युवकों को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त कराए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने वालों में राजकुमार,उपेंद्र तिवारी चिन्टू,सोनूगोंड,राजीव राजभर,रोशन कमकर,राहुल राजभर,लालजी कमकर,राजा,उमापति, गणेश आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments