लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग को लेकर माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बलिया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री भारत सरकार लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग को लेकर भाकपा (माले) ने  कलेक्ट्रेट में चलाया हस्ताक्षर अभियान ।  जिसमें अधिवक्ताओं समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों,राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने समर्थन में हस्ताक्षर कर उनके रिहाई की मांग की।   इस अवसर पर माले के नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सामप्रदायिकता एवं फासीसवाद के खिलाफ एक सशक्त आवाज के साथ ही सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं। कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने रिश्ते मुलायम बनाये, चाहे वह उ0प्र0 से हो, महाराष्ट्र, हरियाणा  तमिलनाडू से लेकर बिहार तथा कर्नाटक तक के हों, सब के सब सी0बी0आई0 से बरी हो गये । परन्तु लालू प्रसाद यादव अपनी बीमारी की हालात में भी देश की विघटनकारियों शक्तियों, सामप्रदायिकता एवं फासीसवाद के खिलाफ एवं समाजिक न्याय के लिए वामपंथियों के बाद लड़ने वाले अथक नेताओं में से एक हैं।  न्यायहित में लालू जी को जेल से  रिहा कर देना चाहिए। यही वास्तविक न्याय होगा। इस अवसर पर जे0पी0 विचार मंच के संयोजक द्विजेन्द्र कुमार मिश्र, साथी रामजी गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर राजभर, भरत प्रसाद यादव, दिनेश यादव, मो0 युसुफ, जैनु्द्दीन, राजेश गोंड, रमेश विन्द, विनय खरवार ,दिनेश राजभर, राकेश यादव एड0, अनिल श्रीवास्तव एड0, राजद के नेता प्रेम शंकर यादव,राजन कन्नौजिया, रवीन्द्र यादव, विजय शंकर यादव, खैरूल,  गणेश यादव ,रामलगन बौध, दीन दयालय पासवान, सुरेश साह, मनोज साह नीरज कुमार कुशवाहा, लाल बाबू यादव, रमाकान्त यादव, अमित गुप्ता, गोपाल जी खरवार, जनार्दन कुमार पाण्डेय, गुलाबचन्द गोंड, जीउत राम गोंड, वृजनन्दन शुक्ल सहित सैकड़ों  ने हस्ताक्षर किया।

Post a Comment

0 Comments