बलिया । समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव के अध्यक्षता में संत शिरोमणि भगवान रैदास की जयंती सदा पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर को जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने संत रविदास के जीवन पर विस्तार से जयप्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणि महान संतो के संत रह,उन्होंने हमेशा छुआ छूत और भेद भाव जैसी रुढिवादी व्यवस्था का विरोध करते हुए समता मूलक समाज की स्थापना पर बल दिया
। सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर ने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने कर्म की महानता का उल्लेख करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने कहा था कि"मन चंगा तो कठैति गंगा"उन्होंने समाज से रुढवादीता की स्थापना करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, कुबेर तिवारी, अजीत मिश्रा, साथी रामजी गुप्ता, प्रभुनाथ यादव,शशि कान्त चतुर्वेदी, नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्षण गुप्ता, अनिल राय, अरूण यादव,अरविंद बालमिकी,अजय यादव, शैलेंश यादव, मिन्टू खां,कृष्णा प्रधान, शकील लोहिया, सुभाष यादव, आदि मौजूद रहे।संचालन महासचिव राजन कन्नौजिया नेकिया।
0 Comments