लूटेरों ने कहा पुलिस वाले हैं, गोली चलाओ नहीं तो जाओगे पकड़े .........................

बैरिया, (बलिया )। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीएसटी बंधे पर स्वयं सहायता समूह के संचालक दिलीप तिवारी से 16 फरवरी को लूटे गए 87815 रुपया प्रकरण के आरोपी अंकित सिंह (निवासी सिताबदियारा थाना बैरिया), गुड्डू कुमार सिंह (रामनगर सिताबदियारा थाना बैरिया) व आकाश सिंह (नवका बैजू टोला रिविलगंज) को गुरुवार  की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जिन्न बाबा स्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक बाइक और  लूट के 15010 रुपये, 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के संचालक से लूट की घटना की प्राथमिकी उनके संस्थान के डीजीएम संतोष कुमार सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने  यह बताया  कि जब वह समूह के लोगों से पैसा वसूल कर बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी असलहे के बल पर उनसे पैसे लूट लिए गये है। इस सम्बंध  में थाना पुलिस  लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी,तब तक गुरुवार की शाम पुलिस कर्ण छपरा के निकट जिन्न बाबा स्थान के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी तीन लोग बाइक पर सवार होकर आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो एका-एक  बदमाश ब्रेक लगाकर पीछे मुड़कर भागने लगे, तभी बाइक फिसलने से वे बाइक सहित गिर गये। पुनः उठकर एक बदमाश ने ललकारते हुये कहा कि पुलिस वाले हैं, गोली चलाओ नहीं तो सभी पकड़े जायेंगे, तभी उनमें से एक ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर सीधा फायर झोंक दिया। पुलिस बल द्वारा टैक्टिस का प्रयोग करते हुए हमराही पुलिस बल की मदद से उन तीनों वबदमाशों को दौड़ाकर ठेकहां मोड़ से करीब 50 मीटर चांद दीयर की तरफ सड़क पर ही दबोच लिया। पकड़े गये बदमाशों की जामा तलाशी लेने पर 15010 रूपया, कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। एसएचओ के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार कर बाकी पैसे खर्च कर देने की बात बताई है। लूट के मुकदमे के अलावा पुलिस पर फायर करने के मामले में धारा 307 व शसस्त्र अधिनियम के दो मुकदमे दर्ज किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र ०नि० संजय त्रिपाठी, उ०नि० संजय सरोज एसओजी, उ०नि० विनोद कुमार तिवारी, उ०नि० हरेन्द्र सिंह,  एसओजी टीम हेका० अतुल सिंह, हेका वेद प्रकाश दूबे, का. अनिल सिंह, अनूप सिंह, 
सर्विलांस टीम हेका० शशि प्रकाश सिंह, का० राकेश यादव, विजय राय, रोहित यादव, बैरिया थाना हेका योगेश चन्द्र सिंह, संजय कुमार मिश्रा व आदर्श कुमार गोंड़ आदि

Post a Comment

0 Comments