बांसडीह (बलिया)।कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुरहाताल में रविवार को 6 बच्चे डूब गये, जिसमें दो की मौत हो गई है। चार बच्चों को गांव के मछुआरों ने बचा लिया । जिनका उपचार स्थानीय चिकिसालय में चल रहा है। सभी बच्चे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव केनिवासी बताये जा रहे है। घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
रविवार की दोपहर दीपक गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, रिशु गुप्ता, पलटू गुप्ता व दयाशंकर गुप्ता सुरहाताल में पिकनिक मनाने के लिए गये हुए थे। बच्चे नाव पर बैठकर सेल्फी लेने के चक्कर में उनका संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी और कुछ साथीअचानक गहरे पानी में चले गये। बच्चों का शोर सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंच कर डुब रहे बच्चों को बचाने में जुट गये।जैसे ही नाव हादसे की सूचना मिली मैरीटार गांव में हड़कम्प मच गया। वही गांव के मछुआरों के प्रयास से चार बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दीपक गुप्ता और अमित गुप्ता को गहरे पानी में चले जाने के कारण उनकी मौत हो गई। इस बीच घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई,और दोनों बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पतालभेज दिया।
0 Comments