बलिया।आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रथम आगमन पर अनूप पांडेय का फेफना विधानसभा के सोहावं ब्लाक के टुटवारी गांव में ऐतिहासिक स्वागत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहाकिजनता की समस्याओं का निपटारा सिर्फ एक ही पार्टी कर सकती है वह है आम आदमी पार्टी।श्री पाण्डेय ने कहाकि प्रदेश की जनता बेहाल और खस्ताहाल है,स्कूल ,अस्पताल और बेरोजगारी का अंम्बार का निपटारा नहीं किया जा रहा है ।ऐसे में सिर्फ आम आदमी पार्टी के हाथों से ही समाधान हो सकताहै ।उक्त बातें टुटवारी गांव में आयोजित जनसभा में प्रदेश सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा। श्री पांडेय ने आगे कहा कि आज प्रदेश में बलात्कार- गुंडाराज हर तरफ कायम है,बेरोजगारी से युवा आत्महत्या कर रहे है और पेटोल ₹100 लीटर बिक रहा है ,दवाइयां महंगी हो गयी है, महंगाई चरम पर पहुंच गई।उन्होंने कहा कि अभी हाल में योगी सरकार का जो बजट आया है उस बजट में पूर्वांचल में एक भी कल कारखाने की बात नहीं की गयी है, बेरोजगारों के विषय में कोई आंकड़ा नहीं दिखाया गया है। गन्ना किसानों के भुगतान की कोई चर्चा नहीं की गयी है, यह बजट पूरी तरीके से लाली पाप है ।श्री पांडेय ने यह भी कहा कि 28 फरवरी को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मेरठ में रैली कर किसानों, मजदूरों ,बेरोजगारों के दुख और पीड़ा को जनता की अदालत में व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को यहां से उखाड़ फेकने का आगाज करेंगे ।इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डा०प्रदीप कुमार, महासचिव राजेश सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments