एएमआईएमआईएम केजिलाध्यक्ष नेतृत्व में निकला दर-दरमजलिस, घर-घर मजलिस अभियान

बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी साहब मिसले मूसा हैं,वर्तमान रावण साम्राज्य का खात्मा के लिए निकले हैं, और खात्मा करके ही बैठेंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए  कहा कि सरकार न दलितों की सुन रहा है और न गरीबों की सुन रही है ,ना किसानों की सुन रही है।एक तानाशाह शासक की तरह देश पर शासन करते हुए आम लोगों का दमन कर रही है और लोगों को फर्जी मुकदमों में फसाने का काम कर रही है ।उन्होंने कहा पार्टी के घर-घर मजलिस  दर-दर मजलिस प्रोग्राम के तहत एआईएमएएम  अपने प्रोग्राम के तहत दर  दर जाएगी और लोगों को सरकार की कमियों और नाकामियों से आम लोगों को अवगत कराएगी। पार्टी के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बलिया, मऊ ,गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बैरिस्टरओवैसी साहब हमेशा से जुल्म और अत्याचार के खिलाफ और गरीबों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते रहे हैं।उन्होंने चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  कहा कि पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 430 सीटों पर एआईएम आईएम  अपने प्रत्याशी खड़ा करके दमदारी से चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर हनुमानगंज विकासखंड के बहेरी गांव में घर-घर मजलिस दर-दर मजलिस अभियान के तहत भ्रमण के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहीं।बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी साहब मिसले मूसा हैं,वर्तमान रावण साम्राज्य का खात्मा के लिए निकले हैं, और खात्मा करके ही बैठेंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए  कहा कि सरकार न दलितों की सुन रहा है और न गरीबों की सुन रही है ,ना किसानों की सुन रही है।एक तानाशाह शासक की तरह देश पर शासन करते हुए आम लोगों का दमन कर रही है और लोगों को फर्जी मुकदमों में फसाने का काम कर रही है ।उन्होंने कहा पार्टी के घर-घर मजलिस  दर-दर मजलिस प्रोग्राम के तहत एआईएमएएम  अपने प्रोग्राम के तहत दर  दर जाएगी और लोगों को सरकार की कमियों और नाकामियों से आम लोगों को अवगत कराएगी। पार्टी के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बलिया, मऊ ,गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बैरिस्टरओवैसी साहब हमेशा से जुल्म और अत्याचार के खिलाफ और गरीबों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते रहे हैं।उन्होंने चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  कहा कि पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 430 सीटों पर एआईएम आईएम  अपने प्रत्याशी खड़ा करके दमदारी से चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर हनुमानगंज विकासखंड के बहेरी गांव में घर-घर मजलिस दर-दर मजलिस अभियान के तहत भ्रमण के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहीं।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नेहाल अहमद,राकेश गुप्ता, दहृदय नारायण पाण्डेय,  कारी जाफर अहमद,अमीन अंसारी,   इम्तियाज अहमद, महताब आलम ,  अध्यक्ष फेफना रिजवान अहमद, अशफाक खाँ , मु० इमरान , छात्र विक्की शेख,महासचिव मुदस्सिर अंसारी, मु० शाहिद, अकबर अली, दौलत खॉ,हबीबुल्लाह खाँ,जलालुद्दीन अंसारी,मु० सलीम,सहबाज खॉ,गुड्डू खॉ, मु० असलम,मु० फैय्याज ,मु० जावेद,मु०अजहर,शाहबाजखॉ,अहमदुल्लाह खॉ,सनाउल्लाह खॉ आदि शामिल रहे।अध्यक्षता आबिद अली और संचालन  महताब आलम ने किया।

Post a Comment

0 Comments