राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिवेशन में हुआ गठन अरूण सिंह अध्यक्ष, हेमवन्त सिंह बनेमंत्री

बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ० प्र० का द्विवार्षिक सम्मेलन स्थानीय आचार्य नरेन्द्र देव सभागार में संगठन के मुख्य अतिथि एंव प्रान्तीय अध्यक्ष  सुरेश रावत और प्रान्तीय महामंत्री अतुल मिश्र ने कहा कि आगामी 18 मार्च को परिषद द्वारा प्रस्तावित उपवास विरोध प्रदर्शन में अपनी एकजुटता का इतिहास बनाने का और अपने विरोध से सरकार की कुर्सी हिलाने काम करेगें। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि आनन्द मिश्रा ने अपने विचार में कर्मचारियों की एक जुटता  बल देते हुए कर्मचारियों का आहवान  किया की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हमारा संघर्ष जा रहेगा। इस अवसर पर कर्मचारियों ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपनी भडास निकलते हुए कहाकि यह सरकार शुरू से कर्मचारियों की विरोधी रही है। इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की स्थानीय ईकाई गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मानित से अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष, नन्द लाल भारती वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमवन्त कुमार सिंह मंत्री,राजमंगल यादव सम्प्रेक्षक और गिरजेश कुमार उपाध्याय को चेयरमैन संघर्ष समिति के रुप में चुने गए।इस अवसर पर नयी कार्यकारिणी को पद की गोपनीय ता की प्रान्तीय नेताओं ने शपथ दिलायी।
इस दौरान जनपद  इकाई के नेतृत्व में महाविद्यालय शिक्षणेत्तर परिषद उ० प्र० प्रयोगशाला सहायक, नेत्र परीक्षण अधिकारी, उ० प्र० नर्सेज संघ, सिंचाई संघ, नलकूप, सिंचाई संघ, वनरक्षक संघ, आंगनबाड़ी संघ उ० प्र०, वाणिज्य मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन सहित जनपद के शाखा द्वारा संबद्ध संगठनों के  कर्मचारी नेतागण मौजूद रहे।  ।  तीसरे चरण में 18 मार्च  को जनपद मुख्यालयों पर उपवास रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर अवधेश सिंह, हेमंत सिंह, योगेंद्र पांडेय, अविनाश चौरसिया, अरुण सिंह, किरण सिंह, एंव सम्बद्भ संगठनों के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments