बलिया। विकासखंड बेरूरबारी अन्तर्गत मिढ़ढा गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश पति शुक्ला की 83 वर्षीय पत्नी एवं शारदा हॉस्पिटल तिखमपुर और बलिया ट्रामा सेंटर की संस्थापक शारदा देवी का उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। और संवेदना व्यक्त करने वाला का तांता उनके आवास पर लग गया। जनपद के कोने-कोने से लोग संवेदना व्यक्त के लिए उनके आवास पर तांता लगा रहा। जहां शारदा हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी शुक्ला और बलिया ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शुक्ला से मिलकर लोगों ने संवेदना व्यक्त की। उनके शव यात्रा में शारदा देवी के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोगों की भीड़ शामिल रही। उनका अंतिम संस्कार महावीर घाटी स्थित शमशान पर उनके भतीजे शिव प्रकाश शुक्ला ने मुखाग्नि दी। निधन के दूसरे दिन भी आसपास के शुभेच्छुक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचते रहे।
0 Comments