प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा के वरिष्ट नेता और पूर्व ग्राम प्रधान सैयद सलाहुद्दीन का निधन

बलिया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री नारद राय के करीबी एवं ग्रामसभा डुमरी शंकरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सैयद सलाहुद्दीन का उनके पैत्रिक आवास परआकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर जंगल की आग के तरह आसपास के गांव के लोगों को जैसे ही मिली संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके आवास तांता लग गया । पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।संवेदना व्यक्त करने वालों में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव पूर्व विधायक मंजू सिंह, सपा नेता अजीत मिश्रा,नपा के पूर्व चेयरमैन लक्षण गुप्ता, अनिल राय कांग्रेस के रामधनी सिंह, माले नेता लक्ष्मण यादव,जेपी विचार मंच के द्विजेन्द्र कुमार मिश्र,शिव शरण तिवारी, संतोष शुक्ल,पत्रकार मुशीर जैदी,व्यापारी नेता लखन गुप्ता, दवा संघ के महामंत्री बब्बन यादव, आदि शामिल रहे। सपा कार्यालय पर बुधवार को पार्टी द्वारा आहुत शोक सभा में सपा के राहुल राय,दिलीप भाई,पूर्व प्रधान बरमेश्वर यादव, नईम दाद खां,विजय शंकर यादव,हरेन्द्र गोंड,मिन्टू खांन,सेराज आलम आदि शामिल रहे।शोक सभा के अन्त में उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रहकर गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Post a Comment

0 Comments