बलिया ।सदर विधान सभा के बहेरी उर्फ प्रेमचक उमरगंज मे एआईएमआईएम पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान, चलाया गया।बैठक मेंप्रान्तीयकार्यकारिणीसदस्यऔरबलिया,मऊ,गाजीपुर के प्रभारी मु० शमीम खॉ ने कहा कि देश के सारे दलोंम ने पिछड़ा,दलित,किसान,मजदूर और,बेरोजगारों को छलने का काम किया है । आज जनता महंगाई ,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी से परेशान है और सरकार को इसकी फिक्र नही है,भाजपासरकार अहंकार में है । लेकिन हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी सरकार के हर गलत फैसले का विरोध सड़क से लेकर सदन तक कर रहे है । शेष विपक्षी पार्टीयां केवल तमाशा देख रही है,जिनको आने वाले समय में जनता सबक जरूर सिखाएगी।इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि आज पूरा देश सरकार के झूठे दावों,और वादों से उब चुका है , देश की जनता बदलाव के मूड में है। जिसका एक मात्र विकल्प पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी है। आज ओवैसी साहब हर गरीब,वंचित,पिड़ित ,शोषित की आवज बन चुके है ,हमारे प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली और उनकी पूरी टीम 18 से 20 घण्टे लगातार पार्टी के लिए काम कर रही हैं।इस अवसर पर जिला पूर्व अध्यक्ष नेहाल अहमद, महासचिव कारी जाफर अहमद,और महासचिव अमीन अंसारी, कोषाध्यक्ष आबिद अली, मीडिया प्रभारी इम्तियाज, सचिव महताब अहमद,छात्र विग के उपाध्यक्ष विक्की शेख,महासचिव मुदस्सिर अंसारी,जिलायूथ के शरीफअहमद मु० इमरान,अकबर उस्मानी,समीर फारूकी,अली रजा, तलत मिस्बाही,मु० जहागीर,तितिल कुमार,मु०अकबर उर्फ लड्डू भाई,दौलत खॉ,शब्बीर अहमद उर्फ पीहू,अजमल खाँ,मु० नौशाद,मु० आलम,शेख आजाद,गौहर अली,सनाउल्लाह खाँ आदि शामिल रहे।
अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद और संचालन मु० शकील ने किया
0 Comments