बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिला मुख्यालय पर हार्ट अस्पताल खुल जाने से जनपद वासियों को अब इको टीएमटी ऑदि जांच के लिए महानगरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जनपद निवासी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर निशांत त्रिपाठी जो हृदय रोग विशेषज्ञ हैं इनके द्वारा हार्ट यूनिट की स्थापना का लाभ जनपद के ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। नगर के कल्पना कॉलोनी स्थित हार्ड क्लीनिक अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन के अवसर पर उक्त उद्गार व्यक्त किए। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर त्रिपाठी ने जनपद के समस्त चिकित्सकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनपद वासियों की सेवा और उन्हें रोग से मुक्ति दिलाना का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने उदघाटन समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी प्रसाद, डॉ0 भूपेश सिंह, डॉ0 सिद्धार्थ मणि दुबे, डॉ0 के के तिवारी ,डॉ0 आरती पांडेय,, डॉक्टर संतोष कुमार, डा0डीबीतिवारी, कमलेश तिवारी गिरजा शंकर राय आदि उपस्थित रहे। संचालन आनंद तिवारी ने किया।
0 Comments