चालान काटने को लेकर, सचल दस्ते वाहन स्वामीयों में बीच हुआ विवाद

बलिया। गाड़ी का चालान काटने को लेकर मोबाइल बाइक सचल दस्ता और वाहन स्वामियों के बीच मंगलवार को  जमकर हुआ विवाद।मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल सचल दस्ता स्टेशन मालगोदाम रोड पर भ्रमण कर रहा था  इसी बीच दस्ते ने कई वाहनों का चालान किया। मालगोदाम चौराहे के निकट दस्ते ने एक फोर व्हीलर गाड़ी का चालान काट दिया। इसको लेकर वाहन स्वामी और सचल दस्ता की टीम के साथ विवाद हो गया । वाहन स्वामी का कहना था कि दुकान पर सामान लेने के लिए अभी वह गाड़ी से उतर कर दुकान में गया ही था की गाड़ी का चालान काट दिया गया। जबकि नगर में कही भी कोई पार्किंग की जगह नही है। मामले को बढ़ता देख इसकी जानकारी टीम ने यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी को दे दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये और मामले को सुलझाया। ज्ञात हो नगर को  अतिक्रमण से मुक्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डा0विपिन ताडा  लेकर रविवार को  सचल दस्ता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह दस्ता शहर में बराबर चक्रमण करता रहेगा,और नगर वासियो को जाम से मुक्ति दिलाने मे नागरिकों का सहयोग करने के उद्देश्य से सचल दस्ते की दो भ्रमण शील यूनिट का गठन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments