बलिया। के पूर्व मुख्यमंत्री और सुप्रीमो बहन

बलिया। बसपा के पूर्व मुख्यमंत्री और सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर आजमगढ़ मंडल के सेक्टर प्रभारी संतोष राम बनाए गए हैं। जिम्मेदारी मिलने के पश्चात उनके जनपद के प्रथम आगमन पर कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर संस्थान पर पहुंचकर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बहन जी ने हमें जो नई जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव खोया जिला परिषद चुनाव हो अथवा विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हो भांजी के निर्देश पर पार्टी के जिम्मेदारों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी जाती है जिस के क्रम में मुझे पार्टी आजमगढ़ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। कार्यकर्ताओं के बल पर नई जिम्मेदारी पर अपने कार्यकर्ताओं से अभी से बहुजन समाज पार्टी के संगठनात्मक और चुनाव के परिपेक्ष में घर घर जाकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ बहन जी की सरकार में हुए विकास कार्य को रखने का काम करने का उन्होंने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है। इस अवसर पर नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी, चितरंजन सिंह, महफूज आलम, फैयाज अहमद, इंदल सिंह, जिला अध्यक्ष बसपा सनी कुमार, पटेल राम ,नगर विधानसभा प्रभारी कृष्ण कुमार भारती, तौकीर 
 संजय सुमन गुड्डू मलिक सुनील सुनील गौतम सिकंदर गौतम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments