बलिया। उत्तर प्रदेश ग्रामप्रहरी यूनियन की जिला इकाई के सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में वरिष्ठ चौकीदार माया शंकर पासवान की अध्यक्षता में धरना दिया गया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ग्राम चौकीदार को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने और मानदेय 25 सौ से बढ़ाकर 7000 किए जाने की मांग की है । वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा,बिहार,झारखण्ड,गुजरात आदि प्रांतों में ग्राम प्रहरीयों को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया गया है, परंतु दुर्भाग्य की बात हैकि हमारे प्रदेश में आजादी के बाद से अब तक मात्र 25 सौ रुपए मासिक मानदेय दिया जा रहा है ,इतना ही नहीं शासन द्वारा निर्धारित उपकरण जैसे,लाठी ,साफा,टार्च और वर्दी भी विगत कई वर्षों से ग्राम प्रहरियों को नहीं दी गई है। ग्रामीण प्रहरीयों ने प्रदेश सरकार से मांग किया की तत्काल हमारे मानदेय ₹7000 मासिक किए जाएं और हमें राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए। तथा निर्धारित वर्दी टॉर्च लाठी साइकिल आदि दिया जाए। धरना देने वालों में सुशील कुमार ,लालू यादव, सुरेंद्र पासवान, राजकुमार गुप्ता ,रामेश्वर राम ,राजेंद्र राम ,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments