बैरिया (बलिया)। विगत 24फरवरी को शोभा छपरा में हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी,जिसके बाद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक सुरेंद्र सिंह और उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने शुक्रवार को दलजीत टोला गांव पहुंचकर मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक राज्य सभा सांसद नीरजशेखर की मौजूदगी में विद्युत वितरण खण्ड की ओर से प्रदान किया गया। घटना कोराज्यसभा सांसद ने दु:ख प्रकट करते हुए इसे हृदयविदारक बताया। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई है। ऐसे संवेदनहीन अधिकारियों को दण्डित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले पर चुप नहीं रहा जा सकता । कार्रवाई कराकर के ही दम लूंगा। बताया कि यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाऊंगा।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीप चन्द, अरविन्द सिंह सेंगर, शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments