बलिया। गत बुधवार की दोपहर हाईटेंशन तार की चपेट में थाने से 3 युवाओं की मौत के बाद गांव में हर तरफ मातम छाया हुआ है वही आसपास से लो शोभा छपरा नृत्य युवाओं के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त करने में लगे हुए हैं। इस इस दुर्घटना को लेकर जिलाधिकारी आदिति सिंह ने घटना की मजिस्टेरियल जांच के आदेश के साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने के आदेश दिए हैं। विभागीय निर्देश कॉल प्रशासन के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत विवेक खन्ना ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच ₹5-5लाख की अहेतुक सहायता के साथ ही मृत युवाओं के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव विभागीय सहयोग देने की घोषणा की है श्री खन्ना ने दुर्घटना के कारणों की घटनास्थल पर जाकर स्वयं जांच करने की भी बात कही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की दोपहर बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभा छपरा गांव स्थित लाल झरी देवी इंटर कॉलेज के समीप बाजार से जन्मदिन का केक खरीद कर घर वापस आते समय बाइक सवार दलजीत टोला निवासी सिंह 20 वर्ष पुत्र सुनील सिंह सोनू गुप्ता 22 वर्ष पुत्र महेंद्र गुप्ता और छोटू सिंह पुत्र बुटेली सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर अनुज के जन्मदिन के लिए केक खरीदने बैरिया बाजार गए हुए थे जहां से वापस आते समय अचानक हाईटेंशन तार के बाइक पर गिर जाने से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे उप उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने हर संभव सहायता के साथ मृतक आश्रित परिवारों को मुआवेजा दिलाये जाने के आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।इनसेट-
एसडीएम निरूत्तर
बैरिया। घटना की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने बाल (बस्ती) पर घेर लिया। ग्रामीणों ने पूछा कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। जिस प्रश्न का उत्तर उपजिलाधिकारी नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि मौके पर निरीक्षण करने के बाद ही बता पाएंगे। जिस पर ग्रामीणों में एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालांकि जिस तरह की घटना हुई है । इससे लोगों का आक्रोशित होना स्वभाविक था, ग्रामीणों ने घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर से एसडीएम को वाहन से उतार लिया और वहां से पैदल घटनास्थल तक उन्हे ले गए।
जन्मदिन पर अनुज की मौत
बैरिया। जन्मदिन के दिन ही अनुज की मौत की खबर मिलते ही रोते बिलखते परिजनों और रिश्तेदारगण घटनास्थल पर पहुंच गये। वही मृतक सोनू और छोटू सिंह के भी परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचकर शव से लिपट कर विलाप करने लगे। घटनास्थल पर मौजूद ऐसा कोई नहीं था जिसकी आंखें नम न हुई हो , घटनास्थल पर रुदन कुन्दन मच रहा। मौजूद सारे लोग बिजली विभाग को कोस रहे थे। एंबुलेंस नहीं आने को लेकर लोग काफी नाराज नजर आये। लोगों का कहना था कि अगर समय से एम्बूलेंस आ जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।
0 Comments