त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के 25लाख से अधिक मतदाता 3919बुथों पर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग-बी राम सहा.निर्वाचन अधिकारी

बलिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी बी राम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं उन्होंने बताया कि इस बार मतदाताओं की संख्या  21 लाख 21816  के सापेक्ष इसबार 25 लाख  13, 271 हो गई है जिनमें 3लाख 91455 मतदाता इस बार जोड़े गए हैं फिलहाल  जिसमें युवा जिसमे मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु सीमा में प्रवेश कर मतदाता सूची में शामिल हुए हैं ।उनकी स्पष्ट संख्या सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 966 194 महिला और 11 लाख 55 हजार 622 पुरुष मतदाता रहे हैं । उन्होंने यह  बताया कि 2015 में हुए त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान के लिए 3495 मत दे स्थल के सापेक्ष इस बार पोलिंग बूथों की संख्या 3919 की जनपद के 17 विकास खंडों में बनाए गए हैं ।बताया कि मतदान के लिए इन बूथों पर दो दो  मतपेटीका ए होगी, जिसमें एक पेटी पर एक अंकित रहेगा की बीडीसी ,जिला पंचायत और दूसरी मतकापेटिका पर ग्राम पंचायत सदस्य,और ग्राम प्रधान के लिए मतदान किए जाएंगे इस प्रकार जिले में कुल 3919 पोलिंग बूथों पर मतदान करने की व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है। विगत चुनाव में एक करोड़ 25 लाख 35 हजार एक सौ मतपत्रों का प्रयोग किया गया था सहायक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी ने बताया इस बार भी मतपत्रों की की संख्या इतनी हीरहेगी ।सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतपत्रों को उपलब्ध कराया जा चुका है, जिन्हें मंडी समिति स्थित स्थाई स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments