अपनी मांगों के समर्थन में पूर्व माध्यमिक शिक्षकसंघ ने सौंपा 21सूत्रीय मांग पत्र

बलिया। उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप और महामंत्री रफीउल्लाह के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को संबोधित 21 सूत्री मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा गए मांग पत्र में पत्र में नियम विरुद्ध शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में चरित्र अंकन सहित लंबे मांगो जिसमें शिक्षामित्रों के वेतन बढ़ोतरी सहित 21 मांगे शामिल हैं जिन्हें तत्काल शासन स्तर पर पूरा किए जाने की मांग की गई है। शिक्षक नेताओं ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति से वंचित शिक्षकों को जो लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं के साथी दूरस्थ इलाकों में तैनात शिक्षकों को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने आदि मांगे शामिल है शिक्षक नेताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो वह आंदोलन की राह अपनाने के लिए बाध्य होंगे। मांग पत्र सौंपने वालों में हरिमोहन सिंह, अरुण तिवारी, नंदलाल , शमसुद्दीन अमरनाथ यादव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रामनाथ पासवान,महामंत्री नागेंद्र प्रतापश्रीवास्तव, लव जी अशोक कुमार आदि सहित सैकड़ों सैकड़ों पूर्व माध्यमिक शिक्षक,शिक्षामित्र गण शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments