बलिया। शासन की ओर से स्कूली बच्चों में जन जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से संबंधित विषयक आधारित प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से राजकीय इण्टर कालेज,बलिया में किया गया हैl उक्त जानकरी देते हुए जिला विद्द्यालय निरीक्षक डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा " विषयक प्रतियोगिता में पेन्टिंग में - (पोस्टर/पेन्टिग/रंगोली),लेखन और-(कविता/स्लोगन/चौपाई/दोहा/लघु कहानी) एवं क्वीज़ जो तीन वर्गों में अलग अलग समूहों में बाटकर की जायेंगी , जिसमें उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8तक),माध्यमिक (कक्षा-9-12 तक)एवं उच्च शिक्षा (स्नातक से परास्नातक तक) होगी संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव ने बताया कि सभी तीनों विधाओं चित्रकला, लेखन एवं क्वीज़ में प्रथम,द्वितीय,तृतीय के साथ ही पांच -पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा l सभी प्रतियोगिताएं कला शिक्षक डॉ.खान के संयोजकत्व में सम्पन्न होगी । जिसके पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए डॉ.खान से विद्यालय अवधि में सम्पर्क किया जा सकता हैl
0 Comments