सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने राष्ट्रीय ध्वज रेल परिसर में लगाने की रेल प्रशासन से की मांग


बलिया । अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार  मिश्रा के नेतृत्व में सहायक मंडल इंजीनियर रेलवे श योगेंद्र कुमार मिश्र को पत्रक सौपा और संगठन के सदस्यों ने मांग किया कि  रेलवे स्टेशन के परिसर में लगभग 100 फीट ऊंचा  राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है, जो रेल प्रशासन की ओर से देश के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों एवं सेनानियों के  सम्मान का प्रतीक है ।सदस्यों ने रेलवे प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि २७ मई  को आंधी तूफान की वजह से झंडा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे स्टेशन अधीक्षक द्वारा उसी दिन सम्मान की दृष्टि से सम्मान पूर्वक उतरवा भी दिया गया।
सदस्यों ने मांग रखी की उक्त राष्ट्रीय झंण्डे को यथाशीघ्र पुन: लगवाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया जाए, साथ ही दो (२) झंण्डे को हमेशा आरक्षित कोटे में रखा जाए ,जिससे ऐसी स्थिति में तत्काल झंण्डा बदलने के लिए लंम्बे समय का इंतजार ना करना पड़े। पत्र देने वाले में    शिवकुमार कौशिक, विजय बहादुर सिंह, सागर सिंह राहुल, विनोद तिवारी, महेंद्र सिंह, आदि  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments