कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को लिखा खून से सना पत्र

बलिया। गुरूवार को युवा कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के विरोध में व उनकी रिहाई किये जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखा। जिसके तहत कांग्रेस कमेटी पर गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर अपने खून से लिखा पत्र राष्ट्रपति को भेजा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने कई वर्षों तक एक मजदूर की जिंदगी जिया है। वहीं सरकार ने मजदूर विरोधी नीति को अपनाते हुए गलत ढंग से प्रदेश अध्यक्ष को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया तथा अब द्वेष पूर्ण राजनीति के कारण जमानत होने में भी बाधा पहुंचा रही है। इस दौरान युवा नेता रूपेश चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया के कारण मजदूरों एवं मजलूमों की आवाज दबाना चाहती है। कहा कि हमारी पार्टी के सिपाही प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए लोकतांत्रिक एवं गांधीवादी ढंग से आंदोलन जारी रखेगें। इस दौरान जैनेन्द्र पांडेय मिंटू, अभिजीत तिवारी सत्यम, संतोष सिंह, सागर सिंह राहुल, यश मिश्रा, जामोद, विवेक राजभर, फैज अहमद, विवेक ओझा ,पंकज सोनकर व आशुतोष मौर्या आदि रहे।
............................

Post a Comment

0 Comments