स्वच्छता अभियान में अड़ंगा डाल रहे सत्ताधारी नेता: अजय कुमार
बलिया। नगर पालिका नगर के साफ-सफाई व सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है. पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप नगर की नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है. जबकि नगर की साफ-सफाई के लिए हर साल की तरह से नाले और नालियों की सफाई के लिए टेंडर किया गया है. यह बातें नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कुछ रसूखदार नेता शासन-सत्ता का हवाला देकर कार्य को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. जो घोर निंदनीय है. ऐसे नेताओं के खिलाफ डीएम को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है।कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान नपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले आठ किमी नाली की सफाई नगर पालिका की ओर से कराई जाती रही है। जिसे मेरे कार्यकाल में 25 किमी तक कराया गया।बरसात से पूर्व इस लिए सफाई करायी जा रही है ताकि बरसात में लोगों को जलजमाव से निजात मिल सके. कहा कि जापलिनगंज में नाली से निकाला गया मलवा ठेकेदार द्वारा हटवाया जा रहा था।जिसपर भाजपा के संजीव कुमार डंम्पू और अभिषेक सोनी ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार से अभद्रता करने के साथ ही टेंडर को कैंसिल कराने की धमकी देते हुए कहा कि फर्म को ब्लैक लिस्टेड कराएंगे। नपा के ईओ ने कहा कि भाजपा नेता ही मोदी की नीतियों के खिलाफ साफ-सफाई बाधक बन रहे हैं। कहा कि जेसीबी और ट्रैक्टर का अवैध उपयोग करने का आरोप भी भाजपा के नेता संजीव कुमार डंपू ने लगाया है। जबकि संसाधनों का उपयोग नगर पालिका की से अनुमति लेकर किया जा रहा है। इस पर प्रकरण में नपा अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर एफआईआर लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है ।
0 Comments