मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भ्रष्ट बाबू का बोलबाला

बलियाl मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि वास्तविक पीड़िता की आवाज सुनने के लिए भी विभागीय कर्मचारियों द्वारा लंबी धनराशि की की मांग पूरी ना करने के चलते उसे रात तक समायोजित नहीं किया जा सकाl इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 27 मई को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक एनम संविदा जो सिंहपुर एकौनी एकौनी उक्त केंद्र पर तैनात है जिसकी जिसकी 15 वर्षीय बेटी इंसेफेलाइटिस रोग से ग्रसित होने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से पूर्णता विकलांग है जिसे पूरी तौर पर देखभाल की आवश्यकता हैl घर की आर्थिक स्थिति के चलते लगभग 50 किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय कर पाना मा के लिए बहुत ही कठिन हैl जिसके चलते वह हफ्ते में एक या दो दिन ही उसकी देखभाल कर पाती हैl पीड़िता ने जब अपनी परेशानी और पीड़ा से सीएमओ को अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल उसका स्थानांतरण उसके घर के निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर करने के आदेश भी दे दिए परंतु बाबुओं की डिमांड पूरा ना होने के कारण उक्त प्रकरण को आज तक बाबू द्वारा लटकाया गया हैl जिससे यह स्पष्ट होता है की सीएमओ कार्यालय में तैनात अधिकतर बाबू संवेदनहीन और अर्थ लोभी हो गए हैं जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी की छवि छवि की छवि छवि छवि को प्रभावित करने में और और उन्हें बदनाम करने का अवसर देते रहेंगे ऐसे बाबू ऐसे बाबू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सीएमओ को करनी चाहिए अन्यथा उनकी बेदाग छवि को आम लोगों के बीच खराब करने में वह सफल हो रहा हैl इस और सीएमओ तत्काल गंभीरता से विचार करें अन्यथा पूर्व के सीएमओ की तरह उनकी उनकी छवि भी आम लोगों में खराब हो सकती हैl

Post a Comment

0 Comments