प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में हो रहा खेल,


बलियाl प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत जैसी गरीबों को राहत पहुंचाने वाली महत्वपूर्ण योजना से आज भी जनपद के लगभग 50, हजार से अधिक लाभार्थी सूचीबद्ध होने के बावजूद लाभ पाने से वंचित है जिसकी शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों और नोडल अधिकारी के मनमाने रवैए से सूची के कई परिवार आज भी इस लाभकारी योजना से वंचित रखने की साजिश की जा रही हैl इस संबंध में आए दिन समीक्षा और जांच की औपचारिकता  कागजों में पूरी की जा रही हैंl इतना ही नहीं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लक्ष्य प्राप्ति का कोरम पूरा करके एक दूसरे की पीठ को थपथपाते हुए सम्मानित करने का कार्यक्रम कर रहे हैंl लेकिन पीएम की इस योजना का कार्ड कितने लोगों तक पहुंचाया जा सका यह बताने से अधिकारी और कर्मचारी दोनों कतरा रहे हैंl सरकारी अभिलेखों के अनुसार  अब तक 148776 के सापेक्ष 148000 परिवार अक्षादित  हो चुकेl उन्होंने यह भी बताया कि  अब तक  30 हजार 164  मरीजों का उपचार  स्थानीय एवं  बाहरी चिकित्सालय में कराया जा चुका है l परंतु अधिकारी डॉक्टर एच एन सिंह के अनुसार अधिकारी कतरा भी नोडल अधिकारी कतरा नोडल अधिकारी कतरा रहे हैंl भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की लंबी चौड़ी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिस पर क्रमांक और संबंधित लोगों का नाम और उनके पिता का नाम तो अंकित है बावजूद इसके डाक विभाग डाक विभाग में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े प्रधानमंत्री के पत्र अनगिनत लाभार्थियों के हाथों में नहीं मिल सके हैं जिसके अभाव में उनका उक्त योजना का कार्ड नहीं बनाया जा रहा हैl इतना ही नहीं सूची बनाने वाले ने इतनी कृपा अवश्य की है कि पात्रों को छोड़कर अपात्रों
की संख्या पात्रों के सापेक्ष बहुत अधिक हैl जिला अस्पताल में स्थापित आयुष्मान भारत सहायता कक्ष में तैनात लोगों का कहना है कि जिनके पास प्रधानमंत्री का पत्र नहीं मिला है तो उन्हें उक्त योजना का कार्ड जारी नहीं किया जाएगा परंतु इसका विकल्प क्या है यह नहीं बताया जा रहा है सरकार को अपनी छवि सुधारने के लिए जिन लोगों को प्रधानमंत्री का पत्र प्राप्त नहीं हुआ हैl उनके लिए स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि प्रधानमंत्री के पत्र का कोई विकल्प सो जाते हुए उसके नवीन जाते हुए उसके नवीन डायरेक्शन जारी किए जाएं ताकि कम से कम कम सूचीबद्ध लोगों को आयुष्मान भारत की योजना का  लाभ मिल सके इस और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों विभाग के उच्चाधिकारियों स्वास्थ्य विभाग के  उच्चाधिकारियों का ध्यान तत्काल अपेक्षित है ।अन्यथा इस योजना का लाभ पाने से आज भी लगभग पचास हजार लोग जनपद में वंचित हैl

Post a Comment

0 Comments