बलिया। सुप्रसिद्ध कथाकार उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 139 सी जयंती बलिया हिंदी प्रचारिणी सभा के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० जनार्दन राय की अध्यक्षता मैं आचार्य ध्रुपत पांडेय ध्रुव द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर आशीष त्रिवेदी ने कहा की प्रेमचंद ने धरातल के पात्रों को उचित स्थान दिया है। पूर्व प्राचार्य डॉ गणेश कुमार पाठक ने मुंशी जी की कहानियों में गांव का वास्तविक रूप प्रकट किया है। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र भारती, चंद्रशेखर उपाध्याय, डॉ प्रमोद शंकर पांडेय, कन्हैया पांडेय, प्रोफेसर यशवंत सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शशि प्रेम देव, उत्कर्ष तिवारी ,कुमारी अंजली उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, फतेहचंद बेचैन ,धर्मनाथ गुप्ता ,रमेश चंद्र श्रीवास्तव, नंद जी नंदा, डॉक्टर इफ्तेखार खां, अमावस यादव, सूरज समदर्शी, विकी पांडेय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments