बलिया। जिला महिला अस्पताल में विगत 4 वर्षों पूर्व पंजीकृत सन फैसेलिटीज एन जी ओ के चार कर्मचारियों को सीएमएस महिला डॉ माधुरी सिंह ने मौखिक सेवा समाप्ति की सूचना के साथ जिला महिला चिकित्सालय में 1 अगस्त से ना आने के निर्देश दिए। जिस के संबंध में सीएमएस से वार्ता करने कर्मचारी महासंघ सत्या सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यसीय प्रतिनिधि मंडल मिलने गया जहां सीएमएस अनुपस्थित मिली । प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी सीएमएस डॉ सुनीता सिन्हा से वार्ता की और अस्पताल में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सेवानिवृत्त समस्त महिला कर्मचारियों के पावनाओ के भुगतान के संबंध में वार्ता करने के उपरांत सीएमएस महिला माधुरी सिंह से मोबाइल पर समय मांगा तो उन्होंने गुरुवार अपराहन 3:00 बजे मिलने का समय निर्धारित किया। नंदिनी की स्थिति में महासंघ अगली कार्रवाई के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीएमएस महिला की होगी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में हेमंत सिंह उपाध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह महामंत्री के नाम उल्लेखनीय हैं।
0 Comments