बलिया। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रत्येक विकासखंड के चिकित्सा अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की गई। जिला स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जननी सुरक्षा, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया की 14 वर्ष स्वास्थ्य एवं नियमित टीकाकरण, एड्स सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी की गई। सीएमओ डॉ प्रीतम कुमार मिश्र के निर्देश पर नोडल अधिकारी नामित किए गए, सीएमओ ने सीएससी पीएचसी द्वारा सरकारी योजना को संचालित करने और स्वयं समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा आशा एवं एएनएम के भावनाओं का भुगतान समय से किए जाने के सीएमओ ने निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ माधुरी सिंह ने जिलाधिकारी के सम्मुख स्पष्ट कहां की वे जिला महिला चिकित्सालय मैं सप्ताह में केवल 2 दिन काम कर सकती हैं यह सुनते ही सीएमओ एवं उपस्थित समस्त अधिकारी अवाक रह गए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजनाथ पूर्व अधीक्षीकाडा० सुमिता सिन्हा डा०हरनन्दन प्रसाद डॉक्टर जेआर तिवारी एवं विकास खंडों के चिकित्सा अधिकारी गण मौजूद रहे।
0 Comments