बालिया। कोलकाता स्थित नेताजी इनडोर स्टेडियम में गत 26 से 28 जुलाई को सिन सिन काई सीटोरियो कराटे फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्थानीय सो तो कान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड 1 सिल्वर तथा दो ब्रास मेडल पर कब्जा जमा लिया। गोल्ड मेडल अर्जित करने वालों में करण सिंह कांटा कोमेटे, अतुल प्रेम नारायण, अर्थष कृषनत, आदर्श तिवारी वैभव त्रिपाठी और ब्रास मेडल आदित्य कुमार ने अर्जित किया। सभी प्रतियोगीयों को डीपी ज्वेलर्स के बेसमेंट में महिला थाना प्रभारी नीलोफर बानो ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अशोक को कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सराफ, अनीता गुप्ता, सचिव एलबी रावत ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा कोच कमल यादव और वारिस अली को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर द्रौपदी यादव, अमित कुमार वर्मा, छत्रसाल ,अनिल कुमार, धनंजय, संजय पासवान, सुमित झा ,मयंक सिंह, रवि आदि मौजूद रहे ।आभार संस्था के सचिव श्री रावत ने व्यक्त किया।
0 Comments