स्वच्छता पखवाड़े के तहत रद्दी कागजों रीसाइक्लिंग की दी टिप्स

बलिया। दुबहर विकासखंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़हरा के प्रांगण में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 16 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत 25 जुलाई को अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर स्वच्छता जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रह्मा राम सिंह ने कचरे का पुनर्चक्रण कर विभिन्न सामग्री बनाई जा सकती हैं जिसके लिए उपस्थित लोगों को उन्होंने टिप्स दिए। कहां की हर इंसान के अंदर स्किल होता है केवल उसे विकसित करने की आवश्यकता है राजेश त्रिवेदी ने बताया कि पहले औरतें कागज को गला कर उससे डलिया और विभिन्न तरह की सामग्रियां बनाया करती थी जिससे रद्दी कागज का पूरा प्रयोग हो जाता था और हम उस डाली छोकरी का प्रयोग सामान रखने के लिए करते रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य शीला सिंह ने कहा कि बच्चे घर में अपने से बड़ों का व्यवहार जैसा होता देखते हैं वैसा ही करने लगते हैं। यदि घर में कचरे के उपयोग की बात और व्यवहारिकता मिलाई जाए तो बच्चे भी उसका अनुसरण करेंगे। ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस अख्तर ने कहा कि कचरे का बहुत ही उपयोग किया जा सकता है कचरी के री साइकलिंग कर आधुनिक चीजों का निर्माण भी किया जा सकता है केवल जागरूकता की कमी से रीसाइक्लिंग नहीं हो पा रही है। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी लाभार्थी और कर्मचारी गण के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments