अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए के लिए प्र सपा के नेता ने सौंपा पत्रक

बलिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश सचिव दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सोते हुए गांव को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम तालीब पुर में ग्राम सभा में  की जमीन पर अवैध कब्जा कर  अतिक्रमणकारियों द्वारा संपर्क मार्गों अतिक्रमित कर लिए जाने से गांव में लोगों के आवागमन ने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव का मुख्य मार्ग जर्जर  हो  गयाहै ,जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर स्थानीय कन्या  पाठशाला की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को सौपे गए शिकायती पत्र में श्री सिंह ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण का वास्तविकता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी बैरिया ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मौका मुआयना कर समस्या का समाधान कराएं।

Post a Comment

0 Comments