बीसीडीए सहतवार इकाई के अध्यक्ष के निधन पर दवा व्यवसायियों में शोक

बलिया। बीसीडीए की सहतवार ईकाइके अध्यक्ष रामजी पांडेय३५ के  आसामयिक निधन  पर दवा व्यवसाईयो मैं शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर दवा व्यवसाई योने स्थानीय दवा मंडी में एक शोक सभा का आयोजन किया । जिसमें बीसीडीए के महामंत्री बब्बन यादव ने कहा कि पांडेय जी संगठन के कार्यों में उत्साह के साथ लगे रहते थे। रमेद्र वर्मा ने उन्हें सहयोगी प्रवृत्त के व्यक्तित्व का धनी बताया। उपस्थित दवा व्यावसाइयों ने 2 मिनट मौन रहकर गत्तात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कीं। इस अवसर पर राजकुमार ,सल्टूसिंह, अनिल त्रिपाठी, राजेंद्र राय ,धनंजय गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद ,मनोज श्रीवास्तव ,प्रमोद वर्मा ,बृजेश वर्मा ,अजीत जैस्वाल ,संजय दुबे आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बीसीडीए अध्यक्ष आनंद सिंह और संचालन बब्बन यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments