सिकंदरपुर बलिया। प्रगति शील समाजवादी पार्टी लोहिया कि सलेमपुर संसदीय सीट की प्रत्याशी पूजा पांडेय, द्वारा आज प्रातः 7:00 बजे घोषित रोड शो कार्यक्रम के तहत डेढ़ घंटा विलम से रोड शर्मा शो का कार्यक्रम सैकड़ों लोगों के साथ नवानगर चट्टी से आरंभ हुआ स्थान स्थान पर प्रत्याशी पूजा पांडे का मतदाताओं द्वारा स्वागत किया गया स्थानों स्थान पर लो हाथों में माला लेकर उनका स्वागत करते रहे और वह भी
अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करती नहीं इस दौरान उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता को देखने वाले की भीड़ लगी रही जैसे ही उनका काफिला दादरा आश्रम कॉलेज के समीप पहुंचा वहां नौजवानों की एक बड़ी जमात ने उनका स्वागत किया। उनके समर्थकों ने जमकर जयकारे भी लगाएं और कहा कि पूजा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। उक्त चट्टी पर प्रत्याशी पूजा पांडे ने अपने छोटी सी सभा को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि सलेमपुर का विकास और यहां के रोजगार जिला ना मेरी पहली प्राथमिकता है। महिलाओं के बड़े हो जाएं अपने नेता का स्वागत किया।
अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करती नहीं इस दौरान उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता को देखने वाले की भीड़ लगी रही जैसे ही उनका काफिला दादरा आश्रम कॉलेज के समीप पहुंचा वहां नौजवानों की एक बड़ी जमात ने उनका स्वागत किया। उनके समर्थकों ने जमकर जयकारे भी लगाएं और कहा कि पूजा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। उक्त चट्टी पर प्रत्याशी पूजा पांडे ने अपने छोटी सी सभा को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि सलेमपुर का विकास और यहां के रोजगार जिला ना मेरी पहली प्राथमिकता है। महिलाओं के बड़े हो जाएं अपने नेता का स्वागत किया।
0 Comments