बिल्थरारोड रोड( बलिया)!सीडीएफ के चेयरमैन एवं प्रमुख दवा व्यवसाई रविशंकर सिंह पिक्कू पुत्र डा0 शिव शंकर सिंह निवासी ससना बहादुरपुर ने स्थानीय थाना में एक मांगलिक समारोह में जाते समय उनको तथा उन के पुत्र को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीटे जा ने सम्बन्धी प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है । उनको तथा उनके पुत्र को कुछ लोगों द्वारा परिवार संग वाहन से जाते समय घटना को अंजाम देने की तहरीर दी है। सीडीएफ के चेयरमैन एवं घटना के संबंध में उन्होनें 2 मई को उनका पुत्र शुभम सिंह वाहन से अपने परिवार के साथ एक मांगलिक समारोह में भाग लेने जा रहा था इसी बीच समीप खड़े एक वाहन से उसकी टक्कर हो गई इसके संबंध में दोनों पक्ष में आपस में वार्ता कर मामला सुलझा जाने की अभी बातचीत हो ही रही थी की कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और उनके पुत्र की पिटाई करने लगे जिसकी सूचना मिलते ही चेयरमैन दवा व्यवसाई श्री सिंह भी वहां पहुंच गए तो लल्लू सिंह और सज्जन सिंह निवासी बेल्थरा रोड ने उन पर भी प्रहार कर उन्हें भी घायल कर दिया। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल स्थानीय थाने में तहरीर देकर दर्ज करा दी है ,परंतु घटना के 2 दिन बाद भी इस संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर सीडीएफ के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उभाव द्वारा बताया गया कि तहरीर के अनुसार मारपीट की घटना की एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है वैसे सीडीएफ के चेयरमैन के साथ हुई घटना की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत संबंधित आरोपी यो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments