बलिया।, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद बनी केंद्र की सरकार ने चुनावी सभाओं ने वादा किया था की एफडीआई खत्म कर दी जाएगी, यह भी कहा था कि एफडीआई में 100% की छूट दे दी गई लेकिन वालमार्ट जैसी अनेकों अनेकों विदेशी कंपनियों को भारत माता के छाती पर बैठाकर मोदी की सरकार ने खुदरा व्यापारियों को बर्बाद करने के काम किए हैं मोदी की सरकार ने जतिन जीएसटी कानून को लागू कर दिया किसान मजदूरों और संपूर्ण जनता पर 18 से 28% ऊंची दर लागू कर दी किस से मंगाई का इजाफा हुआ और बेरोजगारी बड़ी मोदी ने अपने विभिन्न चुनावी सभा में कहा था प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जाएगी यह भी दावा उनका हवा-हवाई साबित हो गया। वे यहां संगठन के कार्यालय पर आयोजित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त उदगार श्री कंछल ने व्यक्त किए उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी से देश की करोड़ों महिलाएं कंगाल हो गई ना जिसकी जैसी गलत नीतियों से तमाम उद्योग बंद हो गए व्यापार में नगदी का चलन रोक दिया गया। ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से छुटकारा दिलाया और अन्य कई व्यापारी हितों के काम किए। उन्होंने अपील की कि जनपद का व्यापारी समाज खुले मन से महागठबंधन के तहत बसपा सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्वार्थी व्यापारी नेता मोदी की चाटुकारिता में लगे हुए हैं उन्होंने दावा किया कि 30 से 40% व्यापारी सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में अपना मतदान करेंगे। इस अवसर पर व्यापारी नेता एवं मंडल के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष लखन लाल गुप्ता रमेश अग्रवाल शमीम खान सहित हजारों व्यापारी गण मौजूद रहे व्यापारियों ने अपने नेता के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।
0 Comments